उत्‍तराखंड

श्रीनगर में बोले पीएम मोदी: कांग्रेस जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहती थी आज उन्हीं का फोटो लगा वोट मांग रही

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में एनआईटी ग्राउंड पर एक रैली को संबोधित करने पहुंचे . इस मौके पर पीएम मोदी ने गढ़वाली में संबोधित किया. ‌सिर पर पहाड़ी टोपी लगाए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने जनरल स्व. बिपिन रावत को याद किया.

कहा कि उत्तराखंड के लोग कांग्रेस का सेना के प्रति रवैया कभी भूल नहीं सकते. कांग्रेस सेना पर ही सवाल उठाती रही है. कभी जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली पार्टी अब उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक तक का सेना से सुबूत मांगा था.

कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने चारधाम प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी और अब यह प्रोजक्ट लगभग पूरा होने वाला है. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों का पहले से ज्यादा विकास होगा.

उन्होंने अपने इस संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के बारे में बात की और कहा कि इस प्रदेश के लिए सपने हमने मिलकर देखे थे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, अच्छी सड़कें हों, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की सुविधाएं हों ये सभी संकल्प हमने मिलकर लिए थे. लेकिन इस प्रदेश की कमान उन हाथो में चली गई जिन्होंने हमेशा इसके अस्तित्व को ही रोक दिया.

प्रधानमंत्री ने आल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. पीएम ने कहा प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हेली सर्विस शुरू की जा रही है. उत्तराखंड को केंद्र सरकार के बजट का बड़ा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देवभूमि का विकास, आस्था, संस्कृति का संरक्षण भाजपा का संकल्प. केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्य 2017 मे शुरू किए, ज्यादातर पूरे हो चुके.

उन्होंने कहा कि देहरादून में ऐसे लोग सत्ता में न आ जाएं जो केंद्र की योजना को पहुंचने न दें. जनता 14 तारीख को मतदान के दिन बेईमानी और भ्रष्टाचार को रोके. परिवारवाद और संप्रदाय वाद को ब्लॉक कर दें.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत समेत पौड़ी, चौबट्टाखाल, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बदरीनाथ, देवप्रयाग के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहे, जबकि यमकेश्वर, कोटद्वार लैंसडौन, रामनगर और नरेंद्रनगर के प्रत्याशी वर्चुअल शामिल थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version