नई उत्साह नए उमंग के साथ आज नए साल का आगाज हुआ है. नववर्ष पर जहां लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन को देश के करोड़ों अन्नदाताओं को समर्पित किया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आज 10वीं किस्त की रकम जारी की गई है. यह राशि लाभार्थी किसानों को उनके बैंक खातों में मिलेगी. योजना के तहत यह राशि पाने वाले किसानों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है, जो पीएम किसान वेबसाइट पर उपलब्ध है. योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में दी जाती है.
हालांकि कुछ किसानों को योजना के तहत दो हजार के बजाय चार हजार रुपये मिलेंगे. ये वे किसान होंगे, जिन्हें इस योजना के तहत नौवीं किस्त की राशि नहीं मिली है. इस योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को मिलने जा रहा है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक 11.5 से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को उनके बैंक खातों में 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक भेज चुकी है. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 से प्रभावी है.