उत्‍तराखंड

अब देहरादून में खलबली मचा रहे पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर

Advertisement

दिल्ली में लगे कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आलोचना वाले विवादित पोस्टर अब देहरादून में खलबली मचा रहे हैं. यहां कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा द्वारा पोस्टर लगाकर पूछा गया ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’.

इस तरह कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन को विदेश भेजने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और युवाओं को कोरोना का टीका नहीं लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह मोदी सरकार द्वारा भारत के हिस्से की वैक्सीन विदेशों में भेज देना है.

मंगलवार दोपहर कांग्रेस ने राजीव भवन में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुलता फूंका. पुलता दहन में कई कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने कहा कि टीकाकरण के मामले मे राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी वादे पर खरी नहीं उतर रही है. राज्य में टीकों की कमी हो गई है, जबकि प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है. 

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये पोस्टर टीककरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को सामने रखते हैं. देश में टीके की कमी हो रही लेकिन टीके देश से बाहर भेजे जा रहे हैं. सरकार इस मोर्च पर विफल साबित हुई है. विपक्ष का धर्म है कि सरकार की कमी को सामने लाए. इसलिए पोस्टर लगाए गए हैं. 

Exit mobile version