ताजा हलचल

‘नाश्ते पर चर्चा’ में यूपी के सांसदों को पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र…

0
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर संसद सत्र के दौरान सांसदों के साथ मुलाकात करते हैं और चर्चा करते रहते हैं. इन चर्चाओं में प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक चर्चा कम और सामाजिक विषयों पर अधिक फोकस करते हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भी जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लोकसभा सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा कर रहे थे तो कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. पीएम मोदी ने नाश्ते पर चर्चा के दौरान सांसदों को बेहतर काम करने के लिए अपने सीनियर्स के अनुभवों से सीखने की सलाह दी.

पीएम मोदी के साथ आज नाश्ते पर उत्तर प्रदेश के 36 लोकसभा सांसद चर्चा में मौजूद रहे. जब बैठक शुरू हुई तो प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक चर्चा करने से मना कर दिया और सांसदों से अपने अनुभव के बारे में चर्चा करने को कहा.

दरअसल, प्रधानमंत्री ने नाश्ते पर सांसदों के साथ अपनी चर्चा को गैर राजनीतिक रखा और कहा कि चुनाव पर आज चर्चा नहीं करेंगे. उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से खेल स्पर्धा में उनके अनुभवों के बारे में पूछा. सभी सांसदों ने अपने अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री ने सांसदों के खेल स्पर्धा आयोजित करने के अनुभव के बारे में पूछा और कहा कि आगे भी यह जारी रहना चाहिए.

इसके साथ-साथ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी पीएम मोदी ने सांसदों के साथ चर्चा की. बता दें कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम देशभर में आयोजित किये जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस चाय पर चर्चा के दौरान सांसदों की सहभागिता को लेकर भी चर्चा की गई और पीएम मोदी ने सांसदों से इन कार्यक्रमों के आयोजन में भाग लेने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी सांसदों के साथ मुलाकात करते हैं तो कई व्यक्तिगत अनुभव और सुझाव भी साझा करते हैं. आज की बैठक में भी पीएम ने सांसदों को कुछ सुझाव भी दिए. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि सभी सांसद अपने वरिष्ठ लोगों के साथ बैठें. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आप अपने वरिष्ठ जनों के साथ बैठते हैं तो उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, उनका अनुभव आपको काम आता है.

इसलिए आपको वरिष्ठजनों के साथ बैठकर सीखना चाहिए. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version