‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- खूब चुनौतियां आईं, हमने हर संकट से सबक लिए- पढ़ें 10 बड़ी बातें

रविवार को पीएम मोदी ने अपने बेहद पॉपुलर रेडियो कार्यक्रमन ‘मन की बात’ से देश की जनता को संबोधित किया, ये साल का आखिरी मन की बात रेडियो कार्यक्रम रहा, पीएम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है, अगले साल अगली ‘मन की बात’ होगी. पिछले बीते एक महीने से देश में कृषि कानून को लेकर खासा विरोध प्रदर्शन जारी है और सैकड़ों की संख्या में किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, किसानों ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला किया था.कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसानों ने बातचीत की सरकार की पेशकश को शनिवार को स्वीकार कर लिया. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी के देश के कई राज्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बाघों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं, उन्होंने सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह जी, उनके पुत्रों और मां की शहादत को भी याद किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस दौरान सबसे ज्यादा जोर स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल पर दिया है. आइए मन की बात कार्यक्रम के 10 प्रमुख प्वाइंट्स जानिए-
  1. वोकल फॉल लोकल: पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी सामान के इस्तेमाल की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिन भर इस्तेमाल में आने वाली चीजों की एक सूची तैयार करें और देखें कि इनमें से कौन सी वस्तु विदेशी है. उन्होंने कहा इसके बाद देखें कि इनमें से कौनसी स्वदेशी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा ‘साथियो, हमें #Vocal4Local की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है. आप हर साल न्यू ईयर रिजॉल्युशन लेते हैं, इस बार एक रिजॉल्युशन अपने देश के लिए भी जरुर लेना है.’
  2. निर्माताओं से अच्छे प्रोडक्ट की अपील: स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री ने देश के उत्पादकों से अच्छे प्रोडक्ट बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल घर-घर में गूंज रहा है. ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रोडक्ट विश्वस्तरी हों. उ्न्होंने कहा कि जो प्रोडक्ट दुनिया में सबसे अच्छे हैं, वह भारत में बनाकर दिखाना है.
  3. गुरु गोविंद सिंह जी की शहादत को याद: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान सिख गुरू गुरु गोविंद सिंह जी और उनके पुत्रों साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंन कहा कि हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था. अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें.
  4. शहादत ने देश को नई सीख दी: हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई. दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए. पीएम ने कहा कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी माता गुजरी ने भी शहादत दी थी. लोग, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गयी शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं. इस शहादत ने संपूर्ण मानवता को, देश को, नई सीख दी.
  5. तेंदुओं की संख्या का जिक्र: पीएम मोदी ने इस दौरान देश में बाघों की संख्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में, विशेषकर मध्य भारत में, तेंदुओं की संख्या बढ़ी है. तेंदुए की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में, मध्यप्रदेश, कर्नाटका और महाराष्ट्र सबसे ऊपर हैं. उन्होंने बताया 2014 में, देश में, leopards की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीं 2019 में, इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गयी.
  6. कोरोना काल में देश के प्रयास: मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को महसूस किया है. मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है. चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चैन को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए.
  7. प्रकृति का जिक्र: इस दौरान पीएम मोदी ने प्रकृति के हालात सुधारने के नजरिए से किए जा रहे प्रयासों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में, भारत में शेरों की आबादी बढ़ी है, बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, साथ ही, भारतीय वनक्षेत्र में भी इजाफा हुआ है. इसकी वजह ये है कि सरकार ही नहीं बल्कि बहुत से लोग, सिविल सोसाइटी, कई संस्थाएं भी हमारे पेड़-पौधों और वन्यजीवों के संरक्षण में जुटी हुई हैं.
  8. गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से Healing Himalayas नाम से अभियान चला रहे हैं. वो अपनी टीम और volunteers के साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं, और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं.
  9. गीता जयंती: पीएम ने कहा ‘मेरे प्यारे देशवासियों, अभी दो दिन पहले ही गीता जयंती थी. गीता, हमें, हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में प्रेरणा देती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, गीता इतनी अद्भुत ग्रन्थ क्यों है ? वो इसलिए क्योंकि ये स्वयं भगवन श्रीकृष्ण की ही वाणी है.’
  10. देश वासियों का कहानियां: पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु, झारखंड, कर्नाटक, कश्मीर सहित कई राज्यों के लोगों की कहानियों पर चर्चा की. देश की प्रगति को लेकर किए गए नागरिकों के प्रयासों की पीएम ने तारीफ की.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles