ताजा हलचल

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, कोविड -19 ने हर देशवासी को बहुत कुछ सिखाया

0
Dehradun News Updates
मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड -19 ने हर देशवासी को बहुत कुछ सिखाया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों के मौसम के लिए खादी, हैंडलूम, कुटीर उद्योग से जुड़ी आपकी हर खरीदारी ‘Vocal For Local’ इस अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नदी भौतिक वस्तु नहीं है, बल्कि एक जीवित ईकाई है. इसलिए तो हम नदियों को मां कहते हैं इनका संरक्षण करना जरूरी है. इसके अलावा पीएम ने और क्या कहा उसकी हर अपडेट यहां दे रहे हैं-

जैसा हम बात भी कर रहे थे, आने वाला समय त्यौहारों का है. पूरा देश मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की असत्य पर विजय का पर्व भी मनाने वाला है. लेकिन इस उत्सव में हमें एक और लड़ाई के बारे में याद रखना है – वो है देश की कोरोना से लड़ाई. टीम इंडिया इस लड़ाई में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. Vaccination में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है. हमें अपनी बारी आने पर Vaccine तो लगवानी ही है पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट ना जाए. अपने आस-पास जिसे Vaccine नहीं लगी है उसे भी Vaccine centre तक ले जाना है.

Vaccine लगने के बाद भी जरुरी protocol का पालन करना है. मुझे उम्मीद है इस लड़ाई में एक बार फिर टीम इंडिया अपना परचम लहराएगी. हम अगली बार कुछ और विषयों पर ‘मन की बात’ करेंगे. आप सभी को, हर देशवासी को, त्यौहारों की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.

मेरे प्यारे देशवासियो,25 सितम्बर को देश की महान संतान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म-जयंती होती है दीनदयाल जी, पिछली सदी के सबसे बड़े विचारकों में से एक हैं. उनका अर्थ-दर्शन, समाज को सशक्त करने के लिए उनकी नीतियाँ, उनका दिखाया अंत्योदय का मार्ग, आज भी जितना प्रासंगिक है, उतना ही प्रेरणादायी भी है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version