मुख्‍यमंत्रियों संग बैठक के बाद पीएम बोले- दोनों वैक्सीन भरोसेमंद

भारत में अब 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्‍सीन का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी राज्‍यों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. टीकाकरण से पहले पीएम मोदी सोमवार को सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से इन तैयारियों को लेकर बैठक की.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को बताया कि सबसे पहले वैक्सीन कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना से लड़ाई के निर्णायक चरण में पहुंच गए हैं. हम दुनिया के सबसे बड़े वैक्सिनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी है वह दोनों ही भारत में निर्मित हैं. इसके साथ ही भारत की जैसी परिस्थिति है उसके आधार पर ये बहुत राहत की बात है कि इन वैक्सीन को पहले मंजूरी दी गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है उनके अलावा चार वैक्सीन भी अभी पाइपलाइन में हैं. यह हमें भविष्य की बेहतर तैयारी करने में मदद करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे एक्सपर्ट्स देशवासियों को सही वैक्सीन देने के लिए सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के लगभग सभी जिलों में ड्राई रन पूरा किया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने पुराने अनुभवों के आधार पर नई मानक संचालन प्रक्रिया को एक करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, सिविल सर्वेंट्स, और रक्षा कार्यों में लगे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या लगभग 3 करोड़ है. पहले चरण में, इन तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.

पीएम ने कहा कि यदि कोरोना वायरस की वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट सामने आता है तो हमने इसके लिए भी प्रबंध किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही इस तरह की स्थितियों के लिए यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक तंत्र है. हमने इसे विशेष रूप से कोविड टीकाकरण के लिए मजबूत किया है.

बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से पिछले दिनों देश में कोरोना वायरस की दो वैक्‍सीन को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी गई है.

इनमें सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन शामिल हैं. वहीं देश भर में टीकाकरण का ड्राइ रन यानी कि ट्रायल भी पूरा हो गया है. टीकाकरण अभियान में 19 केंद्रीय मंत्रालय शामिल होंगे.

साभार-न्यूज़ 18


मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles