ताजा हलचल

चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी, सेना को सौंपा अर्जुन मेन बैटल टैंक

0


पीएम मोदी ने स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) चेन्नई में सेना को सौंप दिया है. पीएम मोदी ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा. प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचे.

यहां आयोजित एक समारोह में उन्होंने इस अत्याधुनिक टैंक की सलामी भी स्वीकार की. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक का डिजाइन देश में ही तैयार और विकसित किया गया है.

इस स्वदेशी युद्ध टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर किया है.

इसके अलावा पीएम ने 3770 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किए गए चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार का उद्घाटन किया. 9 9.05 किलोमीटर लंबा यह विस्तार उत्तरी चेन्नई को हवाई अड्डे और मध्य रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा.

प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version