ताजा हलचल

देश की 100वीं किसान रेल हुई रवाना, पीएम बोले-किसानों की आय बढ़ेगी

Advertisement

नई दिल्ली| पीएम मोदी ने सोमवार को 100वीं किसान रेल को रवाना किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान रेल को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कम खर्च में नए बाजार किसानों को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.

पीएम ने महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार के लिए 100वीं किसान रेल को रवाना करते हुए कहा कि कोरोना की चुनौतियों के बीच पिछले चार महीनों में किसान रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ है.

पीएम ने कहा कि किसान रेल किसानों के सशक्तिकरण एवं उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. किसान रेल चलता-फिरता एक कोल्ड स्टोरेज भी है.

इस ट्रेन में दूध, सब्जी, फल और खराब होने वाली अन्य सामग्रियां सुरक्षित रहेंगी. पीएम ने कहा कि इससे कम समय में ये वस्तुएं लोगों तक पहुंचेंगी.

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम कृषि संपदा योजना के तहत मेगा फूड पार्क, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर्स जैसी करीब 6500 योजनाएं शुरू की गई हैं. इसके अलावा सरकार के ‘आत्मनिर्भर’ पैकेज के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए 10,000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.

Exit mobile version