ताजा हलचल

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले पीएम मोदी, बीते 8 साल में हमारी सरकार ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रासफॉर्म’ के रास्ते पर आगे बढ़ी है

0
पीएम मोदी

लखनऊ| यूपी सरकार के इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी एवं अन्य कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं. लखनऊ पहुंचने पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की.

पीएम मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव भी जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 80,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम के इस दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. पीएम मोदी के इस दौरे जुड़ी प्रत्येक जानकारी हम आपको यहां देंगे-

लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 साल में देश सुधारों की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल में भी देश रुका नहीं, वह आगे बढ़ता रहा. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रासफॉर्म’ के रास्ते पर आगे बढ़ी है. यहां 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर करार हुए हैं. यह निवेश राज्य में हजारों की संख्या में रोजगार उपलब्ध कराएगा. इससे यूपी के युवा सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे.

तीसरे ग्राउंड सेरेमनी में पहुंचने के बाद पीएम ने वहां चीजों को देखा और उनका निरीक्षण किया। पीएम मोदी अलग-अलग स्टॉल पर गए और वहां रखे चीजों के बारे में जानकारी ली.

इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पीएम आज यूपी को 80 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version