गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तरकाशी हादसा अपडेट: 22 तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम ने जताया दुःख, की अनुग्रह राशि की घोषणा

0

उत्तरकाशी| यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई. बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 28 लोग सवार थे, बस दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बस में मध्‍य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं. फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था.

वाहन संख्या यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी. बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे. इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है. आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था. शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी.

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटना का जायजा लेने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. वह दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिये हैं. बताया गया है कि एसडीएम, तहसीलदार बडकोट, एसडीआरएफ, पुलिस और एंबुलेंस तैनात की गई है. रेस्क्यू कार्य गतिमान है.

अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी में खाई में गिरे 28 तीर्थयात्रियों को लेकर बस के संबंध में बात की है. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम जल्द पहुंचेगी.

पीएम मोदी ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
उत्तरकाशी बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ट्वीट कर लिखा, उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है.

पीएम मोदी ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version