ताजा हलचल

पीएम मोदी आज फिर यूपी के दौरे पर, अपने संसदीय क्षेत्र काशी को देंगे सौगात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. एक महीने में यह उनका छठा दौरा है. ‌ पीएम मोदी आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री 10 दिन पहले भी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए थे. पीएम आज दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और करीब 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के करखियांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे.

30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण करीब 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस डेयरी में हर दिन करीब 5 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ किसानों के लिए नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी.

इससे वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा. किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह तक मूल्य मिलेगा. इस संयंत्र में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 2350 लोगों को अनुसांगिक कार्यों में और लगभग 10,000 परिवारों को गांव में रोजगार मिलने की संभावना है.

बता दें कि प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को अपने दो दिन के दौरे पर वाराणसी आए थे. इस दिन उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. गत मंगलवार को पीएम प्रयागराज में थे यहां उन्होंने महिलाओं को कई सौगातें दीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version