Mann ki Baat: पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस के संकट पर धैर्य की जीत है यह दशहरा

नई दिल्ली| दशहरे के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दशहरे की शुभकामनाएं देकर कीं.

हमें अपने उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं. भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं.

हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है.

लॉकडाउन में हमने समाज के उन साथियों को और करीब से जाना है जिनके बिना हमारा जीवन बहुत मुश्किल हो जाता. कठिन समय में ये आपके साथ थे, अब अपने पर्वों में अपनी खुशियेां में भी हमें इनको साथ रखना है.

जब हम त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि बाजार कब जाना है? इस बार जब आप खरीदारी करने जाएं तो ‘Vocal for Local’ का अपना संकल्प अवश्य याद रखें. बाजार से सामान खरीदते समय हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि अभी त्योहार का मौसम आने वाला है. इस दौरान लोग खरीदारी करेंगे, आप खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्वदेशी सामानों को खरीदें.

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. आज विजयादशमी यानि दशहरे का पर्व है. इस पावन अवसर पर आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं.

पहले दशहरे पर बड़े-बड़े मेले लगते थे उसका आकर्षण भी बहुत रहता था. लेकिन कोरोना के संकट काल में हमें संयम से काम लेना है. मर्यादा में रहना है.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles