Mann Ki Baat : पीएम मोदी बोले- वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में ना आएं, वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ उठाएं

देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है, गंभीर संकट के बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल और इससे अधिक की उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड के बीच बड़ी संख्‍या में लोग इस घातक संक्रामक रोग की वजह से जान गंवा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्‍या के कारण राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित देश के कई हिस्‍सों में ऑक्‍सीजन की कमी पैदा हो गई है…

कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इस तूफान (दूसरी लहर) ने देश को झकझोर दिया है.’

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है. राज्य सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी है. राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं. आप सभी को मालूम भी होगा कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को फ्री में वैक्सीन दी जा रही है, जिसका फायदा 45 साल से ऊपर के लोग ले सकते हैं.

अब तो 1 मई से 18 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है. भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम आगे चलता रहेगा. मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.’

देशवासियों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से जानकारी लें. आपके जो फेमिली डॉक्टर हों, आस-पास के जो डॉक्टर्स हों, आप उनसे फोन पर बात करके सलाह लीजिए. मैं देख रहा हूं, हमारे बहुत से डॉक्टर खुद भी ये जिम्मेदारी उठा रहे हैं. कई डॉक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं.’


75 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने क्या कहा था
पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात के संबोधन में लोगों से कोविड वैक्सीन शॉट्स लेने का आग्रह किया था और ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के नियम का पालन करने की बात कही थी. उन्होंने कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए अपनी सरकार के आह्वान को भी दोहराया था. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए “पारंपरिक खेती के साथ-साथ नए विकल्प अपनाने” की जरूरत है.

पीएम ने किसानों की आय बढ़ाने पर कहा था कि “जीवन के सभी क्षेत्रों में नवीनता, आधुनिकीकरण आवश्यक है, अन्यथा यह कई बार बोझ बन जाता है. पहले ही देर हो चुकी है. हमने पहले ही बहुत समय खो दिया है. कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए के लिए पारंपरिक खेती के साथ-साथ नए विकल्प, नए इनोवेशन को अपनाना भी महत्वपूर्ण है. ”

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles