राशि के अनुसार इस तरह मनाएं गुडलक वाली होली, बदल सकती है किस्मत और सुधर जाएगी ग्रह दशा

होलिका दहन के अगले दिन यानी फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस बार यह शुभ तिथि 29 मार्च दिन सोमवार को है. होली का त्योहार उमंग और उत्साह के साथ-साथ रंगों का भी है और रंगों का हमारे जीवन में व‍िशेष स्‍थान होता है.

ये ज‍ितना सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं उतना ही नकारात्‍मक भी. इसल‍िए ज्‍योत‍िषशास्‍त्र हो या वास्‍तुशास्‍त्र हर जगह रंगों का चयन बहुत ही सोच-समझकर करने के ल‍िए बताया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि अगर अपनी राश‍ि अनुसार रंगों का प्रयोग क‍िया जाए तो ग्रह दोष अपने आप ही खत्‍म होने लगते हैं.

तो आइए जान लेते हैं क‍ि इस होली क‍िस राश‍ि के लोगों को क‍िस रंग से होली खेलनी चाह‍िए

मेष और वृश्चिक राशि
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं इसलिए इन राशि के व्यक्तियों को मंगल के मित्र रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इसलिए इस बार आप होली खेलने के लिए लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करें. ऐसा करने से ये रंग आपके जीवन में तमाम खुश‍ियां लेकर आएंगे और जीवन में संपन्‍नता का वास होगा.

वृषभ और तुला राशि
वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए इन राशि के व्यक्तियों को शुक्र के मित्र रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इस बार होली पर आपको सफेद, पीला और क्रीम रंग का प्रयोग करना चाह‍िए. इन रंगों का प्रयोग करने से कर‍ियर और धन के मामले में लाभ म‍िलने का योग बनेंगे और जीवन में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा.

मिथुन और कन्या राशि
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध हैं इसलिए इन राशि के व्यक्तियों को बुध के मित्र रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इसबार आप होली पर हरा और पीला रंग प्रयोग करें. ऐसा करने से यह रंग आपके जीवन में आने वाली सारी परेशान‍ियों को दूर करके खुश‍ियां लेकर आएंगे और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

कर्क राशि

कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव हैं इसलिए होली के द‍िन कर्क राश‍ि के जातकों को हल्‍के गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाह‍िए. मान्‍यता है क‍ि यह रंग आपके जीवन में पॉजीट‍िव ऊर्जा का संचार करेगा और अटके हुए धन की प्राप्ति होगी व चंद्रदेव शुभ फल देना शुरू करेंगे.

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी नवग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं. सिंह राशि के लिए पीला और केसरिया रंग लकी रहेगा इसल‍िए इस राश‍ि के जातकों को होली के द‍िन इस रंगों का प्रयोग करना चाह‍िए. इसके साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति का वास होगा और आपकी जिंदगी में स्नेह और प्रेम की वृद्धि होगी.

धनु और मीन राशि
धनु और मीन राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं इसलिए इन राशि के व्यक्तियों को बृहस्पति देव के मित्र रंगों का प्रयोग करना चाहिए. ऐसे में होली खेलने के लिए आपके लिए लाल और पीला रंग शुभ रहेगा. ये रंग जीवन के सारे ग्रह-दोषों को दूर करेंगे और घर-परिवार के सदस्यों की वृद्धि करेंगे. साथ ही अटके हुए कार्य भी बृहस्पति देव की कृपा से पूरे होंगे.

मुख्य समाचार

रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला-2024...

पीएम मोदी को डोमिनिका देगा सर्वोच्च सम्मान, कोविड-19 महामारी के दौरान की थी काफी सहायता

पीएम नरेंद्र मोदी को कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका सर्वोच्च...

Topics

More

    रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

    रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

    सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला-2024...

    महाराष्ट्र: भरे मंच में पुलिस ने ओवैसी को थमाया नोटिस, जानिए कारण

    महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी मैदान में उतरे एआईएमआईएम...

    भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

    चमोली|गुरुवार को भराड़ीसैंण में रात्रि विश्राम करने के बाद...

    अब कोचिंग सेंटर नहीं कर सकेंगे छात्रों को गुमराह, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कोचिंग सेंटरों की...

    Related Articles