ताजा हलचल

‘युगपुरुष अटल जी’ के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने याद कर दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के साथ देशवासी और सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे पूर्व पीएम और ‘युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी’ को लोग याद कर रहे हैं. वहीं भाजपा भी अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक अटल जी को याद कर रही है.

सोशल मीडिया पर लोग कवि और राजनेता को याद करते हुए उनकी कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अटल जी को उनके राजनीति के आदर्श उसूल, भाषा शैली, कविताओं को देशवासी नहीं भूल पाए हैं. बता दें कि अटल जी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.

वाजपेयी सबसे पहले 1996 में 13 दिन के लिए पीएम बने थे और उसके बाद 1998 में उन्होंने केंद्र में 13 महीनों की सरकार चलाई थी. 1999 में वह तीसरी बार देश के पीएम बने और 2004 में एनडीए की हार तक इस पद पर बने रहे.

उनके कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण कर यह क्षमता हासिल की थी. गौरतलब है कि 16 अगस्त 2018 को देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी का दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version