ट्रम्प का चार देशों पर टूटा कहर, एक महीने के अंदर छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका अब क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के कानूनी संरक्षण को रद्द करेगा. इस निर्णय का असर यह होगा कि करीब 530,000 लोगों को एक माह के अंदर अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों पर लगातार अपनी कार्रवाई तेज कर रहे हैं. इन चार देशों के अप्रवासी अक्टूबर 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आए थे. इन्हें अमेरिका में रहने और काम करने को लेकर दो वर्ष का प​रमिट दिया गया था. अब यह परमिट खत्म होने वाला है.

इन चार देशों के लोग 24 अप्रैल को संघीय रजिस्टर में नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन बाद अपने लीगल स्टेटस को गंवा देंगे. इस कदम से बड़ा असर होगा. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इन प्रवासियों को एक वर्ष की पैरोल दी गई थी. यह अब खत्म हो चुकी है. नागरिकों को अमेरिकी स्पॉन्सर के संग हवाई मार्ग से अमेरिका में प्रवेश की इजाजत दी गई थी.

मानवीय पैरोल सिस्टम काफी वक्त से जारी है. यह एक लीगल सिस्टम है. इसका उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है, जहां युद्ध या राजनीतिक अस्थिरता है. ऐसे में ये लोग अमेरिका में प्रवेश कर सकते हैं. वे अस्थायी रूप से रह सकते हैं. अब ट्रंप प्रशासन ने इसे खत्म करने का फैसला लिया है. मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा कि अमेरिका में रहने को लेकर वैध आधार के बिना यानी पैरोल पर आए लोगों को अपनी समाप्ति तारीख पर अमेरिका को छोड़ना होगा. इससे पांच लाख प्रवासियों पर असर होगा. लीगल स्टेटस रद्द करने पर कई लोगों को निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

दो साल पहले तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2022 में वेनेजुएला के लोगों के लिए पैरोल एंट्री प्रोग्राम की शुरुआत की थी. इसका विस्तार 2023 में किया गया. इसमें क्यूबा, ​​हैती और निकारागुआ के लोगों को भी शामिल किया गया. अब संयुक्त राज्य अमेरिका और चार देशों के बीच राजनयिक रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    नागपुर हिंसा: एक्शन में सीएम फडणवीस, बनाया वसूली का प्लान, बोले-‘जहां बुलडोजर…’

    शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा...

    Related Articles