देश भर में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले को लेकर उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने सख्त नियम बना दिए हैं. अब राज्य की सीमाओं पर बाहरी प्रदेशों के लोग बेधड़क नहीं आ सकेंगे . यह नियम 1 अप्रैल गुरुवार से लागू हो रहे हैं.
इसके लिए मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गाइडलाइन जारी कर दी है . इसके तहत जो महाराष्ट्र केरल , पंजाब,कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात ,हरियाणा उत्तर प्रदेश ,दिल्ली या राजस्थान से सड़क मार्ग हवाई मार्ग व ट्रेन से उत्तराखंड आ रहे हैं उन्हें आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि जो भी इन राज्यों से लोग आ रहे हैं या फिर उत्तराखंड के लोग सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्रीय गृह मंत्रालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम गाइडलाइन का पालन करना होगा.
यहां हम आपको बता दें कि हरिद्वार में 1 अप्रैल से ही महाकुंभ भी शुरू हो रहा है. जो कि 1 महीने 30 अप्रैल तक चलेगा. उत्तराखंड सरकार ने कुंभ के लिए भी पिछले दिनों तमाम नियम लागू कर दिए हैं.