उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के युवाओं को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की थी.
तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पत्रकारों ने भी बाकी कोरोना वॉरियर्स की तरह कोविड काल में काम किया है, यही कारण है कि उन्हें भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ ऐलान नहीं है, बल्कि इसको लेकर आदेश जारी भी हो गया है.
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम बनने के बाद से ही वो सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में महिलाओं के पहनावे पर एक बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.