प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर रविवार को बुलडोजर चलने वाला है इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA)ने 11 बजे तक का समय दिया है. उसके बाद धवस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. जावेद पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है पीडीए ने इस बाबत नोटिस चस्पा किया है,
ध्वस्तीकरण के लिए जावेद पंप के करेली के जेके आशियाना कॉलोनी में बने दो मंजिला आलीशान मकान को रविवार 11 बजे तक खाली करने को कहा गया. जावेद पंप पर पीडीए से बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है.
प्रयागराज के एडीजी प्रेमप्रकाश का कहना है कि हिंसा के पीछे वामपंथी संगठनों, एआईएमआईएम और सीएए व एनआरसी आंदोलन को सपोर्ट कर रहे लोगों का हाथ है. गलियों से निकलकर पुलिस के जवानों पर गोरिल्ला वार को अंजाम दिया गया. बच्चों को आगे करके पत्थरबाजी कराई गई. हालांकि पुलिस ने संयम से काम लिया और सिर्फ बड़े लोगों को ही भगाने की कोशिश की गई.
प्रयागराज में शुक्रवार को हुए पथराव में डीएम समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे एसएसपी ने जावेद अहमद उर्फ पंप को इस हिंसा का मास्टरमाइंड करार दिया है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट समेत 29 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्चों को आगे रखकर अधिकारियों पर पत्थर चलाए थे.
पीडीए के जोनल अधिकारी और संयुक्त सचिव की ओर से ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया गया है. इसके मुताबिक आज यानी 12 जून को सुबह 11 बजे तक घर खाली करने का समय दिया गया है. ऐसे में रविवार सुबह 11 बजे के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी.
प्रयागराज हिंसा मामले में यूपी पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया है. लेकिन एक से अधिक मास्टरमाइंड हो सकते हैं. खास बात यह है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोगों पर पथराव के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल किया था. 29 मुख्य धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई है.
प्रयागराज के एसएसपी का कहना है कि कुल 70 नामजद और 5 हजार के करीब अज्ञात हैं. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि जावेद की बेटी जो दिल्ली में पढ़ती है वो भी इस तरह की गतिविधि में शामिल है, अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग दिल्ली पुलिस से संपर्क साधेंगे और अपनी टीम भेजेंगे.