ताजा हलचल

एक्‍टर और पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल अब एनएसडी की कमान संभालेंगे

प्रसिद्ध एक्‍टर और बीजेपी नेता परेश रावल

नई द‍िल्‍ली| प्रसिद्ध एक्‍टर और बीजेपी नेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का नया चेयरमैन बनाया गया है. बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल अब एनएसडी की कमान संभालेंगे. परेश रावल अब एनएसडी में प्रस‍िद्ध राजस्‍थानी कव‍ि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे, जिन्‍हें 2018 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चीफ बनाया गया था.

उनकी इस न‍ियुक्ति की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद स‍िंह पटेल ने सोशल मीडिया पर दी है. उनकी इस न‍ियुक्ति की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद स‍िंह पटेल ने सोशल मीडिया पर दी है.

उन्‍होंने ल‍िखा, ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्‍ट्रपति द्वारा नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा. हार्दिक शुभकामनाएं.’

Exit mobile version