ज्योतिष

1 नवम्बर 2020 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0

आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 1 नवम्बर 2020 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का मुहूर्त करनी हो, गृह प्रवेश की सोच रहे हैं.

कही यात्रा करनी है, या कोई और मांगलिक कार्य करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें, शुभ दिन या मूहर्त की बेला में किया गया कार्य सफल होता है.

आज का पंचांग कैलेंडर मुहूर्त 1 नवम्बर 2020 को शुभ चौघडिया के अनुसार ही काम करें. अभिजित मुहुर्त देखकर करें, सर्वार्थ सिद्धि योग में कोई भी कार्य किया गया बहूत ही शुभ होता है.

इसलिए आप हरेक महीने का सर्वार्थ सिद्धि योग देखकर कार्य करें आपको सुख शांति और सफलता मिलेगी.

पंचांग-:

तिथि
प्रतिपदा, 22:49 तक

नक्षत्र
भरणी, 20:55 तक

योग
व्यतिपाता, 29:10 तक

प्रथम करण
बालवा, 09:34 तक

द्वितिय करण
कौवाला, 22:49 तक

वार
रविवार

अतिरिक्त जानकारी-:

सूर्योदय
06:37

सूर्यास्त
17:31

चन्द्रोदय
18:13

चन्द्रास्त
06:56

शक सम्वत
1942 सरवरी

अमान्ता महीना
आश्विन

पूर्णिमांत
कार्तिक

सूर्य राशि
तुला

चन्द्र राशि
मेष

पक्ष
कृष्ण

अशुभ मुहूर्त-:

गुलिक काल
14:48 − 16:09

यमगण्ड
12:04 − 13:26

दूर मुहूर्तम्
18:56 − 18:58

राहू काल
16:09 − 17:31

शुभ मुहूर्त-:

अभिजीत
11:42 − 12:26

अमृत कालम्
15:31 − 17:19

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version