ताजा हलचल

पाकिस्तान के एनएसए ने पेश किया काल्पनिक नक्शा, डोभाल ने छोड़ दी कुर्सी

भारतीय एनएसए अजीत डोभाल
Advertisement

भारत के खिलाफ अपने झूठ और प्रोपगैंडा को फैलाने के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों का किस तरह गलत इस्तेमाल करता है, इसका ताजा तरीन उदाहरण शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक में सामने आया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में पाकिस्तान के एनएसए ने एक काल्पनिक नक्शा पेश किया जिसके बाद भारतीय एनएसए अजीत डोभाल नाराज होकर अपनी कुर्सी छोड़ दी.

बता दें कि पाकिस्तान ने अगस्त के पहले सप्ताह में एक काल्पनिक नक्शा जारी किया. इस काल्पनिक नक्शे में उसने कुछ भारतीय इलाकों को अपना बताया है.

श्रीवास्तव ने कहा, ‘रूस की ओर से आयोजित एससीओ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तान के एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक नक्शा दिखाया। पाकिस्तान इस नए नक्शे को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।’

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की तरफ से काल्पनिक नक्शा दिखाया जाना मेजबान रूस की एडवाइजरी का खुला उल्लंघन है। पाकिस्तान ने बैठक के नियमों का भी उल्लंघन किया है।

पाकिस्तान के इस रवैये पर विरोध जताने के लिए डोभाल ने रूस के एनएसए के साथ परामर्श करने के बाद बैठक छोड़ दी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा होने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया।

मीडिया ब्रीफिंग की जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष से डॉक्टर मोईद युसूफ ने अपने देश का नया काल्पनिक नक्शा पेश किया जिसके बाद एनएसए अजीत डोवाल वर्चुअल बैठक को छोड़कर चले गए.

इस काल्पनिक नक्शे में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र और सर क्रीक एवं जूनागढ़ को अपना हिस्सा बताया है.

Exit mobile version