उज्जैन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, सीएम शिवराज सिंह ने कही ये बात

इन दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कथित तौर पर तालिबान के समर्थन और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, उज्जैन के गीता कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में करीब 10 लोगों ने कथित रूप से तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया.

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने बताया ,‘हमने कार्यक्रम आयोजकों से पहले ही बात कर ली थी. वे सभी मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकालने पर सहमत थे.’’ उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है.

मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में हुई नारेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है. लोग गिरफ्तार किये गये. तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो. लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा.’

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles