पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा-मुसलमानों को नहीं होगा नुकसान

इस्लामाबाद|….. अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने की धमकी दी है. भारत के साथ तनाव को लेकर रशीद ने सीधे-सीधे दावा किया है कि पाकिस्तान ने अपना हथियार तैयार रखा है और अगर भारत हमला करता है तो पारंपरिक युद्ध नहीं होगा, सीधे परमाणु हमला होगा जिसमें असम तक को निशाना बनाया जा सकता है. इमरान खान के मंत्री ने कहा कि हमारा हथियार मुसलमानों की जिंदगियों को बचाते हुए असम तक टारगेट कर सकता है. ऐसा पहली बार नहीं है जब रशीद ने ऐसा बयान दिया है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है.

रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए. इसके आगे रशीद ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो कन्वेन्शनल वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी. यह खूनी और आखिरी जंग होगी और एटमी जंग होगी. हमारा हथियार कैलकुलेटेड, छोटा, परफेक्ट और निशाने पर है. असम तक टारगेट कर सकता है. पाकिस्तान के पास कन्वेन्शनल जंग की गुंजाइश कम है.’

इससे पहले पिछले साल भी रशीद ने कहा था, ‘126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त मुल्क के हालात और सरहदी मामलात ऐसे नहीं थे. यह सीरियस थ्रेट है इस मुल्क को और ये जंग खौफनाक हो सकती है. ये कन्वेंशनल आर्म नहीं होगी. जो अक्ल के अंधे ये समझ रहे हैं कि 4-6 दिन टैंक, तोपें चलेंगी या हवाई जहाज, एयर अटैक होंगे या नेवी के गोले चलेंगे… नो वे. दिस विल बी एटॉमिक वॉर. दिस विल बी अ क्लियर कट एटॉमिक वॉर. और जिस तरह की जरूरत होगी उस तरह का असलहा इस्तेमाल करेंगे.’

मुख्य समाचार

दिल्ली के एलजी का सीएम आतिशी को पत्र, केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ सीएम कहा-इससे मैं आहत

सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली...

Topics

More

    जिमी कार्टर के नाम पर क्यों हरियाणा का यह गांव! उनकी मां से है खास कनेक्शन

    वाशिंगटन| रविवार को अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर...

    किसान मजदूर मोर्चा ने किया पंजाब बंद का आह्वान, सड़क रेल यातायात ठप

    पंजाब-हरियाणा का शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर...

    Related Articles