भारत और अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी लगाया टिक-टॉक पर बैन

इस्लामाबाद|…. पाकिस्तान ने टिक-टॉक को बैन करने का फैसला किया है. अपने दोस्त चीन की कंपनी ByteDance के वीडियो शेयरिंग ऐप को पाक ने ‘अश्लीलता’ फैलाने के चलते ब्लॉक किया है.

गौरतलब है कि भारत ने जून में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टिक-टॉक समेत कई चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. हालांकि, पाकिस्तान ने साफ किया है कि उसने सुरक्षा नहीं, संस्कृति के लिए यह फैसला किया है.

इस फैसले के बारे में एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि बार-बार अनैतिक और असभ्य कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन प्लैटफॉर्म पाकिस्तानी अथॉरिटी को संतुष्ट नहीं कर सका.

इसके बाद पाकिस्तान में टिक-टॉक ब्लॉक करने का फैसला किया गया. जुलाई में ही पाकिसतान ने टिकटॉक को इसके लिए चेतावनी दी थी.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री शिबली फराज ने बताया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान एक दो बार नहीं, बल्कि 15 बार इस मुद्दे पर उनसे बात कर चुके हैं. उन्हें इस ऐप से डेटा सिक्यॉरिटी की चिंता नहीं है, बल्कि वे देश में तेजी से फैल रही अश्लीलता के कारण टिकटॉक समेत कई ऐप्स पर बैन लगाने पर विचार कर रहे थे.

शिबली ने कहा था कि इमरान खान का ज्यादातर समय यूरोप और अमेरिका में बीता है. इसके बावजूद वे पाकिस्तान की संस्कृति को लेकर चिंतित हैं.

वे फिर से हमारी संस्कृति को मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम इमरान चाहते हैं कि जिस तरह तुर्की और ईरान में टीवी चैनलों के प्रसारण पर सरकार का अधिकार है, वैसी ही व्यवस्था पाकिस्तान में भी होनी चाहिए.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles