ताजा हलचल

पाकिस्तान: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना की चपेट में

0
पाकिस्तान: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना की चपेट में
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खट्टक सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अल्वी ने एक दिन पहले ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. अल्लाह सभी कोविड प्रभावितों पर दया करे.’ आरिफ ने यह भी बताया है कि उन्होंने केवल वैक्सीन की पहली डोज ही ली थी.

अल्वी ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘एंटीबॉडी दूसरी डोज लेने के बाद विकसित होती हैं. जिसमें अभी एक हफ्ते का वक्त था.’ दूसरी ओर सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने बताया है कि रक्षा मंत्री खट्टक भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस्लामइल खुद भी बीते साल संक्रमित हो गए थे. वहीं करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

इमरान खान के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने ये स्पष्ट किया था कि वह (प्रधानमंत्री) पूरी तरह वैक्सीनेटिड नहीं हुए थे. मंत्रालय ने कहा था, ‘करीब दो दिन पहले ही उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी, जो किसी भी वैक्सीन के प्रभावी होने के लिए बेहद कम समय है. एंडीबॉडी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के दो से तीन हफ्ते बाद विकसित होती हैं.’

इसके बाद स्वास्थ मामले में प्रधानमंत्री के विशेष सचिव डॉक्टर फैजल सुल्तान ने कहा था कि यह समझना जरूरी है कि वैक्सीन किस तरह से काम करती हैं . उन्होंने कहा था कि दो डोज वाली वैक्सीन जैसे सिनोफार्म की दूसरी डोज लेने के बाद एंटीबॉडी विकसित होने में दो से तीन हफ्ते लग जाते हैं. स्थानीय वेबसाइट डॉन से बातचीत में सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर जावेद अकरम ने कहा था कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद वायरस से संक्रमित होना काफी असामान्य है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version