निजी जिंदगी भी चर्चा में: पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ‘दिल फेंक’ नेता के रूप में भी जाना जाता है

पाकिस्तान में सोमवार शाम को 70 साल के शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही सत्ता संभाल ली है. ‌लेकिन सोशल मीडिया में उनकी सियासत के साथ निजी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा हो रही है. राजनीति हो या फिर निजी जिंदगी शहबाज शरीफ अपनी मर्जी के फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने पहली शादी भी अपनी मर्जी से की थी क्योंकि शादी के लिए उनके पिता ने उन्हें इजाजत नहीं दी थी. शहबाज शरीफ का दूसरी शादी के लिए अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी झगड़ा हो गया था.

बता दें कि 23वें प्रधानमंत्री ने शाहबाज शरीफ ने 5 शादियां कीं और वो दो पत्नियों के साथ रहते हैं यानी शादी के मामले में शहबाज इमरान पर भी भारी हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक फ्लाईओवर बनवा दिया. इमरान खान ने 3 शादियां की तों शहबाज शरीफ उनसे 2 कदम आगे हैं.

शहबाज शरीफ अपनी 5 शादियों के लिए पाकिस्तान में मशहूर हैं. शहबाज की पहचान पाकिस्तानी पंजाब में एक सख्त प्रशासक की रही है, जिसे उनके विरोधी माइक का दुश्मन कहकर चिढ़ाते हैं. पाकिस्तान में शहबाज शरीफ का ये अंदाज ही मशहूर नहीं है, उनकी निजी जिंदगी भी सालों से पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है.

शहबाज शरीफ को पहली शादी करने के लिए अपने पिता से इजाजत नहीं मिली थी, लेकिन साल 1973 में सिर्फ 23 साल की उम्र में शादी की थी और उस शादी से उन्हें पांच बच्चे हुए. पहली शादी से हुआ उनका एक बेटा हमजा शरीफ इस वक्त पंजाब प्रांत में अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं.

वहीं, शहबाज शरीफ का दूसरा बेटा सुलमान एक बिजनेसमैन हैं. साल 1993 में उन्होंने 43 साल की उम्र में दूसरी शादी की जिससे एक बेटी हुई, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया. और फिर से उसी साल उन्होंने निलोफर खोसा से तीसरी शादी कर ली.

साल 2003 में उन्होंने तेहमीना दुर्रानी से चौथी शादी की लेकिन इसकी खबर किसी को नहीं दी थी और काफी वक्त तक लोगों को उनकी चौथी शादी की खबर नहीं हुई. चौथी शादी करने के बाद भी साल 2012 में शहबाज शरीफ ने कलसुम हया नाम की लड़की से पांचवीं शादी रचाई और इस शादी को भी उन्होंने सब से छुपा कर रखा. शहबाज शरीफ फिलहाल दो बीवियों के साथ रहते हैं जबकि तीन बीवी को उन्होंने तलाक दे दिया है.

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles