खेल-खिलाड़ी

न्यूजीलैंड दौरा रद्द, बौखलाया पाक बोला-मुंबई से भेजा गया था धमकी भरा ई-मेल

0
इमरान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी-फाइल फोटो

इस्लामाबाद|…. इन दिनों पाकिस्तान की हालत’ खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे’ वाली जैसे हो गई है. पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड की टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द क्या किया कि पाकिस्तान बौखला गया है. न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 18 साल बाद अपना पहला दौरा रद्द कर दिया और पाकिस्तान ने अब इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.

इमरान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि भारत की ओर से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद कीवी टीम को पाक का दौरा रद्द करना पड़ा.

फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था जिससे न्यूजीलैंड ने उनके देश का दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि इसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग करके भेजा गया था, इसलिए इसके लोकेशन को सिंगापुर के रूप में दिखाया गया था.

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इसी डिवाइस में 13 अन्य आईडी थे, जिनमें से लगभग सभी भारतीय नाम थे. चौधरी ने दावा किया, ‘न्यूजीलैंड टीम को जो धमकी दी गयी थी, उसके लिये भारत में इस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था. एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह महाराष्ट्र से भेजा गया था.’

फवाद चौधरी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम मानते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाफ अभियान है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और अन्य संस्थाओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक मामला दर्ज कर लिया है और इंटरपोल से तहरीक ए लब्बैक प्रोटोनमेल और हम्जा अफरीदी की आईडी पर सूचना के लिये सहायता का अनुरोध किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जुलाई में कहा था, ‘पाकिस्तान के लिये भारत के खिलाफ बेबुनियाद दुष्प्रचार करना कोई नयी बात नहीं है. अच्छा होगा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से हो रहे आंतकवाद और वहां सुरक्षित ठिकाने हासिल करने वाले आंतकवादियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे. जब आंतकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की स्थिति से वाकिफ है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version