गोरखपुर: घर पर लहराया गया पाकिस्तान का झंडा, 4 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

यूपी के गोरखपुर जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार स्थित एक मकान की छत पर कथित तौर पाकिस्तान का झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.

ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. टाइम्स नाउ नवभारत इस झंडे वाली तस्वीर और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आरएसएस, विहिप और ब्राह्मण जन कल्याण समिति सहित हिंदू संगठनों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत करते हुए बताया कि गोरखपुर में चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार इलाके में कुछ लोगों ने अपने घर के ऊपर पाक झंडा लगाया है.

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही संगठन के सदस्यों ने घर में घुसने की कोशिश की और मोहल्ले में हंगामा कर घर के बाहर खड़ी कार में पथराव कर तोड़फोड़ किया. पुलिस के आने पर मकान मालिकों ने झंडे दिखाए और दावा किया कि ये इस्लामी झंडे थे और उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं था.

हालांकि पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चार व्यक्तियों तलीम, पप्पू, आशिक और आरिफ पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि एक घर के ऊपर कथित पाक झंडे का वीडियो वायरल होने के बाद उसे शिकायत मिली.

हालांकि पुलिस ने घर पर हमला करने वाले संगठनों या व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. गोरखपुर के एसपी मनोज अवस्थी ने बताया कि हमें पाकिस्तान के झंडे को लेकर शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles