ताजा हलचल

पाकिस्तान ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स को 5 घंटे के लिए किया बैन, देश में गृह युद्ध जैसे हालात

0
सांकेतिक फोटो

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में इन दिनों गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसमें कई लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. गुरुवार को ही इमरान सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक-पाकिस्तान (टीएलपी) पर आतंकवाद कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया है जिससे हालात और बिगड़ गए हैं.

हालात पर काबू पाने के लिए इमरान सरकार ने आज 11 बजे से शाम तीन बजे तक (पाकिस्तानी समयानुसार) सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है.

इस निर्णय़ के तहत Facebook, Google, Twitter, Telegram, Tiktok, WhatsApp और YouTube पर अस्थायी प्रतिबंध लगा हुआ है जो दोपहर 3 बजे के बाद फिर से काम करना शुरू करेंगे. आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर पीटीए ने यह कदम उठाया है और कहा गया है कि “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पूर्ण पहुंच” को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निलंबित की जा रही है. यह कदम पाकिस्तान द्वारा तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद आया है.

हालांकि आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में निलंबन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन हाल ही में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के विरोध के कारण देश में फैली अशांति के बाद यह कदम उठाया गया है.गुरुवार को, सरकार ने टीएलपी पर प्रतिबंध लगा दिया था.

आपको बता दें कि टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को लाहौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद धार्मिक पार्टी के समर्थक सोमवार दोपहर सड़कों पर उतर गए. इसके बाद कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और अन्य शहरों की मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया और लोग घंटों तक यातायात में फंसे रहे.

बीते तीन दिन में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में कम से कम दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की मौत हो चुकी है और 340 से अधिक घायल हुए हैं.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version