एक नज़र इधर भी

पाकिस्तान: बलूच विद्रोहियों ने पाक के संस्थापक जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया

0

पाकिस्तान के ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को एक बम धमाके में नष्ट कर दिया. रविवार को हुई इस घटना में प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई. आपको बता दें कि जिन्ना की यह प्रतिमा इस साल की शुरुआत में मरीन ड्राइव पर लगाई गई थी, जिसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है.

बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्विटर पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. बीबीसी उर्दू ने ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान के हवाले से कहा कि मामले की उच्चतम स्तरीय जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट करने वाले पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version