ताजा हलचल

पाकिस्‍तान को झटका, आतंकवाद पर पूरे नहीं किए आदेश, FATF ने फिर ग्रे सूची में रखा

0
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

पेरिस|….आतंकवाद के मसले पर पूरी तरह विफल पाकिस्‍तान को जोरदार झटका लगा है. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की वर्चुअल बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला लिया गया है.

एफएटीएफ का यह फैसला जताता है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के वित्‍त पोषण और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की है. पिछले दो साल से पाकिस्‍तान एफएटीएफ की ग्रे सूची में बना हुआ है.

पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्‍तान के लिए यह बड़ा झटका है. पाकिस्‍तान पिछले दो साल से लगातार FATF की ग्रे सूची में बना हुआ है, जिसके कारण उसकी आर्थिक कमर और टूट रही है.

FATF की ग्रे लिस्‍ट में होने के कारण उसे मिलने वाले विदेशी निवेश पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही आयात, निर्यात और IMF तथा ADB जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज लेने की उसकी क्षमता भी प्रभावित हो रही है. पहली बार उसे जून 2018 में FATF की ग्रे लिस्‍ट में रखा गया था.

FATF ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आतंकवाद के वित्‍तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम को लेकर जो शर्तें तय की गई थीं, उन्‍हें पूरा करने के लिए दी गई समय सीमा बीत चुकी है. FATF ने अब पाकिस्‍तान को फरवरी 2021 तक सभी शर्तें पूरी करने को कहा है.

इससे पहले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने इस्‍लााबाद में शुक्रवार शाम को की गई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दावा किया था कि आतंकवाद के वित्‍त पोषण और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर FATF ने जो 27 प्रमुख बिंदु तय किए हैं, उनमें से 21 को पूरा कर लिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version