अबु धाबी/इस्लामाबाद|…… पाकिस्तान किस कदर भारत से खौफ खाए हुए है, उसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास इस बात की विश्वसनीय सूचना है कि भारत, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यह दावा अबु धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया, जहां वह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए थे.
यूएई दौरे के दौरान पाक विदेश मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह यूएई नेतृत्व के साथ अपनी द्विपक्षीय मुलाकातों पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि उन्हें खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि भारत, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना रहा है.
इतना नहीं नहीं, पाक विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इसे लेकर अपने महत्वपूर्ण साझीदार देशों से बात भी कर रहा है, जिन्हें वह अपना पार्टनर समझता है और उनसे इसके लिए सहमति लेने की कोशिशों में जुटा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आखिर भारत से सर्जिकल स्ट्राइक का डर क्यों सता रहा है, इसे लेकर कुरैशी ने बड़ा ही बेतुका बयान दिया. कुरैशी ने कहा कि भारत में इस वक्त किसान आंदोलन सहित कई ‘गंभीर आंतरिक समस्याएं’ हैं, जिनसे ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह का कदम उठा सकती है, ताकि विभाजित राष्ट्र को पाकिस्तान के नाम पर एकजुटत किया जा सके. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से आसन्न सर्जिकल स्ट्राइक के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान में सेना को पहले ही हाई अलर्ट पर रखा गया है.
यहां उल्लेखनीय है कि बीते चार साल में भारत, पाकिस्तान तथा आतंकियों के कैंपों के खिलाफ दो बड़े सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है. पहली बार 29 सितंबर, 2016 को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के कई लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए थे. यह स्ट्राइक जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सैन्य शिविर पर किए गए आतंकियों के हमले के बाद की गई थी, जबकि दूसरी बार 26 फरवरी, 2019 को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. यह स्ट्राइक जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद की गई थी.