देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से अभी राहत भी नहीं मिली है कि तीसरी लहर को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. यही कारण है कि बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.
खबर है कि भारत बायोटेक जून से बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन पर परीक्षण शुरू कर सकता है. कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ. राचेस एला ने बताया कि कंपनी को तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक कोवैक्सिन के परीक्षण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है.
भारत बायोटेक से जुड़े एक सदस्य ने कहा कि हमारी मेहनत अब रंग ला रही है. हमारी टीम की ओर से तैयार किया गया टीका बेहतर तरीके से काम कर रहा है. हमें खुशी है कि टीका कारगर है और लोगों की जान बचा रहा है. जब हम काम खत्मकर घर वापस जाते हैं तो हमें यह अच्छा एहसास होता है. हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हम अपनी निर्माण क्षमता को 70 करोड़ खुराक तक बढ़ाएंगे.