डोनाल्ड ट्रंप को पार्सल से भेजा गया घातक जहर ‘रिसिन’ का पैकेट जांच में जुटी एफबीआई


वॉशिंगटन| अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पार्सल के माध्यम से एक जहर का पैकेट भेजा है. पुलिस ने व्हाइट हाउस जाने से पहले ही छानबीन करते हुए इस पैकेट को पकड़ लिया है.

कहा जा रहा है कि इस पैकेट में खतरनाक रिसिन नाम का जहर हो सकता है जिसकी पुष्टि के लिए दो बार जांच की जा चुकी है. ट्रंप के नाम से भेजा गया यह जहर का पार्सल इसी सप्ताह की शुरूआत में भेजा गया था.

शनिवार को दो अधिकारियों ने जहर के पैकेट की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें घातक रिसिन जहर था जिसकी पुष्टि करने के लिए दो बार जांच हुई थी.

दरअसल ट्रंप के लिए आने वाले किसी भी पार्सल या पत्र की पहले छंटनी की जाती हैं और फिर बारीकी से जांच करने के बाद इन्हें राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में भेजा जाता है.

एक अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिकी केबल नेटवर्क को बताया कि जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह पैकेट कनाडा से आया था. इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. जहर का पैकेट मिलने के बाद अमेरिकी पुलिस में हडकंप मच गया.

द फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और सिक्रेट सर्विस मामले की जांच कर रही है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आम लोगों के लिए किसी तरह के खतरे का कोई संदेह नहीं है.

रिसिन एक खतरनाक और अत्यधिक विषैला जहर होता होता है जिसका प्रयोग अक्सर आतंकवादी हमले के दौरान करते हैं. इसे पावडर, पेस्ट या पेलेट तथा एसिड के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.

अमेरिकी की शीर्ष खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और सीक्रेट सर्विस इस मामले की मिलकर जांच कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

Topics

More

    फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

    ​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

    बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

    ​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    Related Articles