ताजा हलचल

गोवा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, मची अफरातफरी

फोटो साभार -ANI

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है और लोग इस घातक कोरोना महामारी से अपने प्रियजनों की जान बचाने के लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू की तलाश में भटक रहे हैं वहीं कई जगहों से इसे लेकर लापरवाही भरी खबरें भी सामने आती रहती हैं, ताजा मामला गोवा से सामने आया है जहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में लीकेज हो गई.

अब साउथ गोवा के एक अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां पर ऑक्सीजन लेकर आए टैंक से गैस लीकेज होने लगी और देखते ही देखते ऑक्सीजन की ये लीकेज काफी तेज हो गई.

जहां देश में इस “प्राणदायक ऑक्सीजन” का एक-एक कतरा बहुमूल्य है ऐसे में ऑक्सीजन टैंक से लापरवाही के चलते गैस की ऐसी बर्बादी किसी भी मायने में सही नहीं कही जा सकती है इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Exit mobile version