ताजा हलचल

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक पहुंचे थाने, पहचान दिलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0

नई दिल्ली| इंटरनेट के जरिए फेमस हुए दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बाबा का आरोप है कि उनके नाम पर जो पैसे मिले थे उसमें हेरफेर हुआ है और जितना पैसा एकत्र हुआ था वो ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा है.

यूट्यूबर गौरव वासन ने एक वीडियो पोस्ट कर रातोंरात बाबा को सुर्खियों में ला दिया था. अब इसी यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है.

80 साल के कांता प्रसाद के एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाने के बाद वह लोकप्रिय हो गए. वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी.

इसके बाद बाबा का ढाबा पर अगले दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और उन्हें ऑनलाइन के अलाव कैश में भी लोगों ने मदद देना शुरू कर दिया था. फिल्म जगत से लेकर राजनेताओं ने तक उन्हें मदद करने का ऐलान किया था.

तब बाबा ने यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की.

इस शिकायत में आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की.

इससे पहले भी गौरव पर आरोप लगे थे जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपनी सफाई दी थी और बाबा के साथ एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वो बाबा को 2 लाख 30 हजार से अधिक का चैक देते हुए दिख रहे हैं.

वहीं दूसरे यूट्बूर लक्ष्य चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर गौरव वासन को लेकर कई संदेह जाहिर किए थे और गौरव से बैंक डिटेल्स साझा करने की मांग की थी.

वहीं गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर पूरी सफाई दी है और इसमें उन्होंने बैंक डिटेल्स भी दी है. हालांकि यह डिटेल्स कितनी सही है और कितनी गलत, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version