बीजेपी से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद यूपी में कई जगह बवाल देखने को मिला. जिसके बाद यूपी के योगी सरकार आरोपियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है.
प्रयागराज में हुए बवाल के मास्टरमाइंड के मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इस पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ओवैसी ने कहा, ‘अदालत को ताला लगा दो. जजों को कह दो कि अदालत न आए. क्या जरुरत है अदालत की क्योंकि सीएम तय करेगा कि मुलजिम कौन है?’
गुजरात के कच्छ में पहली बार रैली कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘यूपी का सीएम, यूपी का चीफ जस्टिस बन चुका है कि वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ना है. आपने बुलडोजर चलाकर, भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया. बताओ देश के पीएम, यह नफरत नहीं तो क्या है?’
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘अजय टेनी को कुछ नहीं किया? अजय का घर नहीं तोड़ा जाएगी लेकिन फातिमा का घर है तो तोड़ा जाएगा? पीएम से अपील कर रहे हैं कि यह बुलडोजर जो आप एक समुदाय के घरों पर चलाकर, देश के संविधान को कमजोर कर रहे हैं.’
गुजरात के कच्छ में अपनी रैली के दौरान उन्होंने देश के मुसलमानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें जेल भेजना चाहिए और साथ ही जुमे के दिन हुए प्रदर्शन में कई जगह हिंसा देखने को मिली, मैं हिंसा के खिलाफ हूं. न तो पुलिस और ना ही जनता को हिंसा का सहारा लेना चाहिए.’