ताजा हलचल

अभियान के पहले दिन 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को 40 लाख कोरोना के टीके लगाए गए

Advertisement

सोमवार से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों को पहले ही दिन 40 लाख टीका लगाए गए. टीका लगवाने के लिए सुबह से ही स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों की कतारें भी दिखाई पड़ी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी.

मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘शाबाश युवा भारत’ केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह भारत के टीकाकरण अभियान में एक और उपलब्धि है.

Exit mobile version