टीके पर पॉलिटिक्स: फ्री वैक्सीनेशन करने पर विपक्ष बोला- हमारी सलाह मानने में पीएम को ‘चार महीने’ लग गए

एक बार फिर वैक्सीन पर विपक्ष और भाजपा सरकार के बीच सियासत से शुरू है. देश में ‘फ्री वैक्सीनेशन’ करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि यह हमारी सलाह थी कि पूरे देश में मुफ्त टीका किया जाए जो कि प्रधानमंत्री ने 4 महीने बाद मानी है.

बात को आगे बढ़ाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर पूरे देश भर में सोमवार सियासी गलियारों में हलचल मची रही. कांग्रेस के नेता भी पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर ‘तंज’ कसते रहे.

दूसरी ओर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत आदि पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी के देश में ‘फ्री वैक्सीनेशन’ की जाने पर प्रशंसा की.

बता दें कि सोमवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया. ‘अपने लगभग 30 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने 22 मिनट तक वैक्सीनेशन को लेकर ही चर्चा की’. इस मौके पर ‘पीएम मोदी ने दो बड़ी घोषणाएं की.

पहली, सभी राज्यों को अब केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, राज्यों को अब इसके लिए कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा. दूसरी, देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा’. लेकिन सबसे अधिक उनका वैक्सीनेशन पर ‘फोकस’ रहा.

‘देश को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर वैक्सीन को लेकर निशाना भी साधा, उन्होंने कहा जब से भारत में वैक्सीन पर काम शुरू हुआ है तभी से कुछ लोगों ने ऐसी बातें कहीं, जिससे आम लोगों के मन में शंका पैदा हुई’. पीएम मोदी ने कहा कि देश में वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई.

बता दें कि ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के संबोधन के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर अपनी सरकार की सराहना भी की, इसके साथ उन्होंने कोरोना संकटकाल से निपटने में भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाते रहे’.

मालूम हो कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलते आ रहे हैं. मोदी के फ्री वैक्सीन एलान के बाद कांग्रेस ने इसे अपना श्रेय लेने की कोशिश की. राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर वैक्सीन को लेकर ‘टिप्पणी’ शुरू कर दी, हालांकि कांग्रेस को जवाब देने के लिए भाजपा के नेताओं ने भी मोर्चा संभाला.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles