क्राइम

महाराष्‍ट्र: जलगांव में एक हेलीकॉप्‍टर के दुर्घटनाग्रस्‍त,एक पायलट की मौत-दूसरा जख्‍मी

फोटो साभार -ANI

महाराष्‍ट्र के जलगांव में एक हेलीकॉप्‍टर के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की खबर है. हादसे में जहां एक पायलट की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरा जख्‍मी हुआ है. पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्‍टर ट्रेनिंग अकादमी का था और इसमें एक महिला पायलट सहित दो पायलट थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस दुर्घटना के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया गया है.

हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.

Exit mobile version