जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में बड़ी घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर- ऑपरेशन जारी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जम्मू और कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. इस अभियान में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है. सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है. इससे पहले शोपियां जिले के बालापोरा से सुरक्षा बलों ने सोमवार की सुबह 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए थे.

दूसरी ओर जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों की खेप गिराए जाने में शामिल उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया.

आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान बोस ने खुलासा किया कि वह सिंह के इशारे पर काम कर रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकी मॉड्यूल का संचालक यूरोप में है. सिंह ने कहा, ‘‘दोनों (बोस और सिंह) एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे, जिसका नाम बलविंदर है, जो जम्मू का निवासी है और अब यूरोप में बस गया है.’’

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article