श्रीनगर| गुरुवार को जम्मू- कश्मीर के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया है जिसमें एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं. चार घायल जवानों में से एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश तेज कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है. तीन घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आईजी, कश्मीर, विजय कुमार ने कहा, ‘इस हमले में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया है. हमले के पीछे पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन लश्कर ए- तैयबा का हाथ है.’
आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए. इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और साथी जवान तुरंत घायल साथियों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां पहुंचते- पहुंचते एक जवान ने दम तोड़ दिया.
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आतंकियों की पहचान में जुट गई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ घाटी में सुरक्षाबलों का अभियान तेज हो चला है जिस वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं.
इससे पहले भी आतंकवादी कई बार सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.