जम्मू कश्मीर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से अटैक किया था. आंतिकयों के इस हमले में एक नागिरक की मौत हो गई है.
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को एक बार फिर से आंतकियों ने निशाना बनाया. दोपहर के समय आतंकियों ने अमीरा कदाल मार्केट में ग्रेनेड से हमला किया. शुरुआती सूचना के अनुसार ग्रेनेड हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए.
आतंकियों के अचानक हमले से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया.
फिलहाल ग्रेनेड से हमला किसने किया और किस मकसद से यह हुआ इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंद कर दी है.
सूचना के अनुसार जिस समय आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया उस समय अमीराकदल बाजार में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी मौजूद थी और आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबल थे लेकिन जब उन्होंने ग्रेनेड फेंका तो वह निशाना चूक गया और ग्रेनेड मुख्य बाजार की तरफ गिर गया.