ताजा हलचल

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को मिली जान से मारने की धमकी, एक गिरफ्तार

Advertisement

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आदित्य को यह धमकी मैसेज के जरिए दी गई थी.

पता चला है कि आरोपी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन है. इस मामले की जांच करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी (34) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आदित्य को उसके वाट्सएप पर मैसेज कर धमकी दी थी.

आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज में आदित्य ठाकरे पर अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या कराने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने आठ दिसंबर की रात करीब 12 बजे वाट्सएप पर आदित्य को मैसेज किया था.

इसमें उसने सुशांत सिंह की मौत के लिए आदित्य को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उसने तीन फोन किए. आरोपी के कॉल को आदित्य ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. आदित्य ठाकरे धमकी मामले की शिकायत रितसर पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

Exit mobile version