ताजा हलचल

यूपी पर एक बार फिर साइबर अटैक: सीएम योगी के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक

उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ साइबर अटैक हो रहें हैं. अभी दो दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का मामला सामने आया था. वहीं आज सुबह उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया.

ट्विटर अकाउंट को हैक करने के साथ उसका डीपी बदल दिया गया और दो दर्जन से ज्यादा फर्जी ट्वीट किए गये. हालांकि ट्विटर अकाउंट को थोड़ी ही देर में तकनीकी विशेषज्ञों ने रिस्टोर कर लिया. लेकिन मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को साइबर अपराधियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर 500 से अधिक फर्जी ट्वीट किए गए थे.

पिछले 48 घंटे से भी कम समय में साइबर अपराधियों ने दूसरी बार यह दुस्साहस किया है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हे उनके किये की सजा दिलायी जाएगी.

Exit mobile version