महाराष्ट्र: इस दिन हो सकता हैं नए सीएम का शपथ ग्रहण, नाराज शिंदे अब तक इस बात पर अड़े

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है. भाजपा ने प्रदेश में सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रचंड जीत के बावजूद महायुति अब तक सरकार नहीं बना पाई है. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई सालों में ऐसा पेंच पहली बार फंसा है. इसी वजह से नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देरी हो रही है.

पहले तो मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच पेंच था, जिसे बाद में सुलझा लिया गया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा जो भी मुख्यमंत्री बनाएगी मुझे मान्य होगा. अब शिवसेना गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. गृह मंत्रालय वर्तमान में देवेंद्र फडणवीस के पास है. शिंदे चाहते हैं कि नई सरकार में गृह मंत्रालय उनके पास हो. दो दिन पहले नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की मुलाकात हुई थी. मुलाकात में शिंदे को भाजपा आलाकमान ने साफ कर दिया था कि गृह और कार्मिक मंत्रालय के अलावा वे शिवसेना को कोई भी विभाग दे सकते हैं.

महायुति में शामिल एनसीपी प्रमुख अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ वित्त विभाग के लिए मान गए हैं. नई दिल्ली में हुई बैठक में फडणवीस, शिंदे और अजित शामिल हुए थे. अमित शाह के अलावा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में भाजपा आलाकमान ने शिंदे को साफ कर दिया है कि इस बार मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और उन्हें उप मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. ऐसे में शिवसेना ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पद वे तभी लेंगे जब उन्हें गृह विभाग भी दिया जाएगा.

बैठक में शिंदे ने कहा था कि उप मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था. ठीक वैसे ही उप मुख्यमंत्री के रूप में अब मेरे पास गृह मंत्रालय होना चाहिए. अमित शाह ने इसे लेकर साफ मना कर दिया है.

उम्मीद है कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा करेंगे. रविवार को विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें देवेंद्र फडणवीस विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों पर मंथन हो रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दो दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं, शिंदे अगर तब तक नहीं मानते हैं तो पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles