सियासत शुरू: दिल्ली की बिगड़ती स्थिति पर केजरीवाल पूरा ठीकरा केंद्र सरकार पर लगाना चाहते थे

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए मची मारामारी और मरीजों की उखड़ती सांसों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका पूरा ठीकरा केंद्र सरकार पर मढ़ना चाहते थे. लेकिन केंद्र सरकार भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के ‘सियासी दांव’ को पहले से ही जान रही थी. सरकार ने कहा है कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की पूरी बैठक का इस्तेमाल ‘ओछी राजनीति’ के लिए किया है.

भाजपा ने कहा कि केजरीवाल को पता है कि केंद्र सरकार वैक्सीन अपने पास नहीं रखती है. लेकिन दिल्ली में केजरीवाल टीकों के दाम पर भी झूठ फैलाया. भाजपा सरकार के इन आरोपों के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी सफाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव साझा किया गया क्योंकि केंद्रीय सरकार की ओर से कभी कोई निर्देश, लिखित या मौखिक नहीं आया है कि उक्त बातचीत को लाइव साझा नहीं किया जा सकता है.

समान बातचीत के कई मौके आए हैं जहां सार्वजनिक महत्व के मामले जिन्हें कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की गई थी. हालांकि अगर कोई असुविधा हुई तो हमें बहुत अफसोस है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट के मुद्दे को उठाया और स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना होने की आवश्यकता को प्रधानमंत्री मोदी के सामने फरियाद की.

कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने दिल्ली में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत का मामला उठाया. लेकिन केजरीवाल के लाइव प्रसारण करने पर पूरे देश के सामने अपनी ही फजीहत करा बैठे हैं. आपको बताते हैं क्या है मामला. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पिछले दिनों से मचे ऑक्सीजन के लिए हाहाकार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए सख्त लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बोल रहे थे.

लेकिन केजरीवाल की एक गलती की वजह से खुद ही अपनी ‘किरकिरी’ करा बैठे. आज प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों की आपातकाल बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल पूरे ‘प्लान’ के साथ आए थे. बता दें कि‌ वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री, 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ जिस वक्त मुख्यमंत्री केजरीवाल बात कर रहे थे उस समय ‘लाइव टेलीकास्ट’ भी हो रहा था. केजरीवाल अपनी बात को ‘चुपके से रिकॉर्ड’ कर रहे थे.

उन्हें लगा कि पीएम को इसका अंदाजा नहीं है, लेकिन जब पीएम ने उनकी ‘होशियारी’ पकड़ ली तो केजरीवाल ‘आवाक’ रह गए. इसके बाद यह महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट कर दिए जाने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत शुरू हो गई है. यह पहला मौका है केजरीवाल ने पीएम से कही गई अपनी बातें न केवल रिकॉर्ड कर लीं बल्कि इसे लीक भी कर दिया.

‘मीटिंग के दौरान ही पीएम मोदी ने केजरीवाल को टोकते हुए कहते हैं, एक मिनट, एक बात मैं कहना चाहूंगा कि ये हमारी जो परंपरा है, हमारे जो प्रोटोकॉल है, उसके खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे. ये उचित नहीं है, ये हमें हमेशा संयम पालन करना चाहिए’. इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, पीओके नहीं जाएगी ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले...

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित, जानें पूरा मामला

देहरादून| उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस...

अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं केंद्र और राज्य सरकार: सीएम धामी

सड़क किनारे रेहड़ी ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों...

दिलजीत दोसांझ के शो से पहले सिंगर को नोटिस, तेलंगाना सरकार ने सुनाया फरमान

दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं....

Topics

More

    झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

    झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

    अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं केंद्र और राज्य सरकार: सीएम धामी

    सड़क किनारे रेहड़ी ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों...

    उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित, जानें पूरा मामला

    देहरादून| उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस...

    दिलजीत दोसांझ के शो से पहले सिंगर को नोटिस, तेलंगाना सरकार ने सुनाया फरमान

    दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं....

    न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने किया संन्यास का ऐलान

    न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने संन्यास...

    Related Articles