आदेश का पालन: सीएम योगी की अपील पर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छत पर लगे लाउडस्पीकर किए बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने की. जन्मभूमि में कई वर्षों से लगे लाउडस्पीकर की आवाज अब बाहर नहीं सुनाई देगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद लिया है.

बता दें कि रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर देशभर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में धार्मिक स्थलों (मंदिर और मस्जिद) पर लगने वाले लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी करने के आदेश जारी किए थे.

सीएम योगी का कहना था कि इन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में होने वाली आवाज परिसर के अंदर ही सुनाई दे. ‌सीएम योगी ने यह फैसला समाज में सौहार्द्र बनाने की दिशा में पहल की थी.

सीएम योगी के आदेश पर आज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में स्थित भागवत भवन की छत पर लगे लाउडस्पीकरों को बंद कर दिया है. आज से लाउडस्पीकर की आवाज बाहर नहीं सुनाई देगी. जन्मभूमि ट्रस्ट एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की छत पर लगे लाउडस्पीकर को बुधवार से बंद कर दिया गया है.

मंदिर के अंदर भागवत भवन में लगे छोटे स्पीकर की आवाज भी धीमी कर दी गई है, जिससे आवाज मंदिर के बाहर न जाए. इस आदेश का तत्काल पालन किया गया है. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिषद के पास में मौजूद शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन को अभी सरकार का शासनादेश आने का इंतजार है.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-04-2025: मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

मेष राशि- कार्यस्थल पर आपके अनुशासन से लाभ होगा....

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 09-04-2025: मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

    मेष राशि- कार्यस्थल पर आपके अनुशासन से लाभ होगा....

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles